लेख इयर कविता प्रतियोगिता- 10) संगीत
कविता का शीर्षक- संगीत
मेरी रूह को जो सुकून दे,
वो तेरी धड़कनों का संगीत है।
तेरे होने से ही तो,
मेरा वजूद है।
तेरी चूड़ियों की खनक,
तेरी पायल की छम-छम,
मेरे छोटे से मकान को,
घर बना देती है।
तेरा प्यार भरा आलिंगन,
तेरी जादुई हंसी का संगीत,
मेरे आम से दिन को ,
खास बना देता है।
तेरे होने से लगता है,
जैसे जिन्दा हूँ मैं,
तेरी धड़कनों का संगीत ही,
अक्सर मेरे जीने की,
वजह बन जाता है।
❤सोनिया जाधव
Seema Priyadarshini sahay
19-Feb-2022 05:26 PM
बहुत सुंदर रचना
Reply
सिया पंडित
19-Feb-2022 01:54 PM
Very nicely written
Reply